- हवन क्या होता है ?
- हवन से क्या लाभ होते है ?
- हवन कब करना चाहिये ?
- हवन किसे करना चाहिये ?
- हवन की तैयारी कैसे करें ?
- हवन में क्या सामग्री प्रयुक्त होती है ?
- हवन कैसे करना चाहिये ?
- हवन में सिर्फ देशी गाय के शुद्ध घी का प्रयोग क्यों करना चाहिये ?
- हवन में अग्नि क्यों जलाते है ?
- हवन में मंत्रो का क्या महत्त्व है , क्या अग्नि प्रजवलित करके उसमे हवन सामग्री जलना प्रयाप्त नहीं है ?
- हवन में जो लोग आहुति देते है क्या सिर्फ उनको ही लाभ मिलता है ?
- हवन में आम की लकड़ी का ही प्रयोग क्यों किया जाता है ?
- हवन की राख के क्या लाभ है ?
- हवन कितने प्रकार का होता है ?
- हवन करने वाले को किस दिशा में मुंह करके बैठना चाहिये ?
- हवन का वैज्ञानिक आधार क्या है ?
- हवन कुंड किस माप का बनाना चाहिये
- हवन कुंड कितने प्रकार के होते हैं ?
- कौन सा हवन कुंड किस लिए प्रयोग किया जाता है
- हवन कुंड कैसे निर्माण करें ?
- हवन कुंड में मेखला क्या होता है ?
- हवन कुंड के मेखला का रंग काला , लाल और सफ़ेद क्यों होता है ?
- हवन में अग्नि जलाने से क्या प्रदुषण नहीं होता ?
- दैनिक अग्निहोत्र में कितना समय लगता है ?
- पहले हवन कौन कौन करते थे ?
- हवन के मन्त्र कहाँ से लिए गए हैं ?
- हवन किसे नहीं करना चाहिये ?
- दैनिक अग्निहोत्र के मन्त्रों का अर्थ क्या है ?
- हवन करते समय क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये
- हवन में किस भगवन की पूजा की जाती है ?
- हवन यज्ञ और अग्निहोत्र में क्या अंतर है
- अग्निहोत्र मे स्वाहा और इदन्न मम के अर्थ क्या है ?
- जो हवन में आहुति डालते है और जो पीछे बैठे रहते हैं उनमे से किसको ज्यादा लाभ होता है
- देशी गाय का देशी घी कहाँ से मिलगा
- हवन की अग्नि में कैसे पदार्थ डाले जाने चाहिये ?
इनके उत्तर नीचे दिए गए हैं :
1. हवन क्या होता है ?
उत्तर :
2. हवन से क्या लाभ होते है ?
उत्तर : हवन से क्या लाभ निम्नलिखित हैं
1. देशी गाय का एक चम्मच शुद्ध घी जलाने से एक टन ऑक्सीजन का निर्माण होता है
2. औषधियां जलाने से उनके गुण वायु मंडल में फ़ैल कर सबको लाभ देते है
3. वातावरण में प्रदुषण ख़त्म होता है
4. वातावरण से विषाणु और कीटाणु और रोगाणु नष्ट होते है
5.हवन का प्रभाव एक हफ्ते तक वायुमंडल में रहता है
6. आध्यात्मिक , मानसिक लाभ होता है
7. सामूहिक रूप से हवन करने से सामाजिक समरसता बढती है
8. पारिवारिक सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होती है
9. यज्ञ से शरीर , मन और आत्मा पवित्र होती है
3. हवन कब करना चाहिये ?
उत्तर : आदर्श रूप में दैनिक अग्निहोत्र प्रतिदिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय करना चाहिये
4. हवन किसे करना चाहिये ?
उत्तर : ऊपर दिए गए लाभ की कामना करने वाले व्यक्ति को हवन करना चाहिये
5. हवन की तैयारी कैसे करें ?
उत्तर :
6. हवन में क्या क्या सामग्री प्रयुक्त होती है ?
उत्तर :
- हवन कुण्ड
- हवन सामग्री - 50 ग्राम + छोटी इलाइची + लोंग + कपूर
- हवन समिधा ( आम की सुखी लकड़ी / देशी गाय के सूखे कंडे/ उपले / गोसे / cow dung cake
- देशी गाय का घी - 50 ग्राम या एक कटोरी
- कपूर
- दीपक
- बाती
- प्लेट - 4
- चम्मच - 4
- कटोरी - 4
- एक लोटा पानी
- एक माचिस
- प्रशाद
- बैठने के लिए चटाई
- हवन मन्त्र प्रिंटआउट (हवन मन्त्र PDF फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें)
- मोबाइल फ़ोन (हवन विडियो के साथ), ब्लूटूथ स्पीकर
LCD TV और pandrive ( हवन विडियो के साथ )
17. नहा धोकर कर तैयार लोग
7. हवन कैसे करना चाहिये ?
उत्तर : हवन विडियो
https://youtu.be/2D3-pBDWY_Q?si=W6g1OuqR3JeMGc9A
8. हवन में सिर्फ देशी गाय के शुद्ध घी का प्रयोग क्यों करना चाहिये ?
उत्तर : देशी गाय का एक चम्मच शुद्ध घी जलाने से एक टन ऑक्सीजन का निर्माण होता है
9. हवन में अग्नि क्यों जलाते है ?
उत्तर : यहाँ अग्नि डाले गए पदार्थ को फैलाने का काम करती है | जिस प्रकार अग्नि में मिर्च डालने से वो वातावरण में फ़ैल कर सबको खांसी कर देती है उसी प्रकार अग्नि में औषिधिय सामग्री डालने से उसके गुण वायुमंडल में फ़ैल कर सबको लाभ देते हैं |
10. हवन में मंत्रो का क्या महत्त्व है , क्या अग्नि प्रजवलित करके उसमे हवन सामग्री जलना प्रयाप्त नहीं है ?
उत्तर : जिस प्रकार अगर हमे कोई कडवे वचन कहे या गाली दे तो तुरंत हमें गुस्सा आ जाता है और चेहरा तमतमा जाता है और अनेक biological प्रक्रिया हमारे शरीर में होने लगती है वो भी मात्र कुछ शब्द सुनने से | उसी प्रकार हवन के मंत्रो का हमारे मन और शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं |
11. हवन में जो लोग आहुति देते है क्या सिर्फ उनको ही लाभ मिलता है ?
उत्तर : जिस प्रकार बस में बैठे यात्री चाहे आगे ड्राइवर के पास बैठे या सबसे पीछे वाली सीट पर बैठ सभी यात्री अपने गंतव्य स्थान पर एक साथ ही पहुँचते है उसी प्रकार हवन में सभी को समान लाभ मिलता है
12. हवन में आम / पीपल की लकड़ी का ही प्रयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर : इन लकड़ियों का कोयला नहीं बनता |
13. हवन की राख के क्या लाभ है ?
उत्तर : हवन की एक चुटकी राख पानी में मिलाने से पानी शुद्ध हो जाता है | हवन की राख पौधों के लिए बहुत उपयोगी होती है
14. हवन कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर : हवन वैदिक और तांत्रिक प्रकार का होता है
15. हवन करने वाले को किस दिशा में मुंह करके बैठना चाहिये ?
उत्तर : पूर्व दिशा में
16. हवन का वैज्ञानिक आधार क्या है ?
उत्तर :
http://sanskratiagnihotri.blogspot.com/2016/03/blog-post-science-of-hawan-yagya.html
17. हवन कुंड किस माप का बनाना चाहिये ?
उत्तर : एक हजार आहुति आहुति देनी हो तो (1.5 फुट ) का, एक लाख आहुति में (6 फुट), दस लाख आहुति में (9 फुट) का तथा एक करोड़ आहुति में (12 फुट) का कुण्ड बनाना चाहिये । भविष्योत्तर पुराण में पचास आहुति के लिये मुष्टिमात्र ( 4x4 इंच ) का भी र्निदेश है ।
18. हवन कुंड कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर :
19. कौन सा हवन कुंड किस लिए प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :
20. हवन कुंड कैसे निर्माण करें ?
उत्तर : यज्ञ कि भूमि का चुनाव बहुत जरूरी है| उत्तम भूमि नदियों के किनारे, संगम, देवालय, उद्यान, पर्वत, गुरु ग्रह और ईशान में बना हवन कुंड सर्वोत्तम माना गया है| फटी भूमि, केश युक्त और सर्प कि बाम्बी वाली भूमि वर्जित है|
केवल 54 ईंटों के प्रयोग से हवन कुंड दिए गए चित्र के अनुसार बनाया जा सकता है | या फिर इसी तरह से मिटटी से भी बनाया जा सकता है
21. हवन कुंड में मेखला क्या होता है ?
उत्तर : हवन कुंड में तीन सीढिया होती हैं| इन सीढियो को ''मेखला'' भी कहा जाता है|
22. हवन कुंड के मेखला का रंग काला , लाल और सफ़ेद क्यों होता है ?
उत्तर : सबसे ऊपर कि मेखला सफ़ेद [WHITE ] मध्य कि मेखला लाल [RED]और नीचे कि मेखला काले [BLACK ] रंग कि होती है| इन तीन मेखलाओं में तीन देवताओं का निवास माना जाता है| उपर विष्णु मध्य में ब्रह्मा तथा नीचे शिव का वास होता है|
23. हवन में अग्नि जलाने से क्या प्रदुषण नहीं होता ?
उत्तर : हवन में कार्बन dioxide न्यूनतम मात्रा में निकलता है लेकिन वातावरण शुद्ध ज्यादा मात्रा में होता है |.........
24. दैनिक अग्निहोत्र में कितना समय लगता है ?
उत्तर : 15 से 25 मिनट
26. हवन के मन्त्र कहाँ से लिए गए हैं ?
27. हवन किसे नहीं करना चाहिये ?
उत्तर : भूख, प्यास, और क्रोध से व्याकुल व्यक्ति को हवन नहीं करना चाहिये |
28. दैनिक अग्निहोत्र के मन्त्रों का अर्थ क्या है ?
- पुष्टिकारक ,
- सुगन्धित ,
- मधुर (मीठे जैसे - गुड , द्राक्ष ) और
- रोगनाशक